आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना के खौफ, वायु सेना के असाधारण कौशल, थल सेना की वीरता और तीनों सशस्त्र बलों के बीच असाधारण समन्वय ने पाकिस्तान को कुछ ही समय में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
गोवा तट पर आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत “आत्मनिर्भर भारत का एक शक्तिशाली प्रतीक” है और इसे नौसेना को सौंपने से एक प्रमुख औपनिवेशिक विरासत को त्याग दिया गया।
मोदी ने कहा, “कुछ महीने पहले हमने देखा था कि कैसे आईएनएस विक्रांत ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी। आईएनएस विक्रांत, इसका नाम ही दुश्मन के दुस्साहस का अंत कर देता है।”