Maharashtra's 'Vision Document 2047' will help realise the dream of a developed India: Fadnavis
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
यहां 'विकसित महाराष्ट्र 2047' सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र का ‘विजन दस्तावेज’ राज्य को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण रोडमैप के रूप में काम करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र 2047 तक भारत को पूरी तरह से विकसित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का विजन दस्तावेज इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शक ढांचे के रूप में काम करेगा।
सलाहकार समिति ने विकसित महाराष्ट्र 2047 के मसौदे को मंज़ूरी दे दी है, जिसे जल्द ही कैबिनेट के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। इस दस्तावेज़ में 2029, 2035 और 2047 तक विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तीन चरणों वाला रोडमैप तैयार किया गया है।
मसौदे को ऐतिहासिक दस्तावेज बताते हुए फडणवीस ने कहा कि भविष्य की सभी योजनाएं और नीतियां इसके अनुरूप होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "यह दस्तावेज़ महाराष्ट्र को न केवल अन्य राज्यों के साथ, बल्कि दुनिया के साथ भी प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाएगा। इसे वीडियो प्रारूप में परिवर्तित किया जाना चाहिए ताकि नागरिक इसके उद्देश्यों को आसानी से समझ सकें।"
फडणवीस ने कहा कि विकसित महाराष्ट्र मसौदे को लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला।