Ladakh Lieutenant Governor celebrates Diwali with soldiers, pays tribute to Kargil and Siachen heroes
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने सोमवार को लेह के रिनचेन ऑडिटोरियम में फायर एंड फ्यूरी कोर के भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाया। उन्होंने सीमा पर कठिन परिस्थितियों में डटे इन वीर सैनिकों की बहादुरी को सलाम किया और करगिल व सियाचिन के शहीदों को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की ओर से सैनिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्धता दोहराई।
उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से साझा किए गए पोस्ट में लिखा गया—“उपराज्यपाल श्री कविंदर गुप्ता ने लेह स्थित रिनचेन ऑडिटोरियम में @firefurycorps के सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने अत्यधिक प्रतिकूल परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के साहस को सलाम किया और करगिल व सियाचिन के वीरों को श्रद्धांजलि दी।”
इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि सैनिकों की वजह से देश के नागरिक सुरक्षित हैं और दिवाली जैसे त्यौहार शांति और गर्व के साथ मना पाते हैं। उन्होंने जवानों से बातचीत करते हुए कहा कि “आपका समर्पण और बलिदान ही देश की असली रोशनी है।”
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को अपना पारंपरिक सिलसिला जारी रखते हुए इस बार गोवा और कारवार तट के पास आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने कहा—“एक ओर मेरे सामने अनंत क्षितिज है और दूसरी ओर भारत की असीम शक्ति का प्रतीक आईएनएस विक्रांत। समुद्र पर सूरज की किरणों की चमक इन वीर जवानों द्वारा जलाए गए दीयों की तरह है।”
दिवाली पांच दिवसीय पर्व है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है और भैया दूज पर समाप्त होती है। इस पर्व के दौरान भगवान गणेश और लक्ष्मी की पूजा कर समृद्धि की कामना की जाती है। लद्दाख में सैनिकों के साथ उपराज्यपाल का यह उत्सव देशभक्ति, सम्मान और एकता की अद्भुत मिसाल बना।