आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
हरियाणा में झज्जर के समीप 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी महसूस किए गए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र झज्जर से तीन किलोमीटर उत्तरपूर्व और दिल्ली से 51 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था.
भूकंप के झटके सुबह नौ बजकर चार मिनट पर महसूस किए गए. हरियाणा के झज्जर और दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकम्प के झटके, 4.4 रही रिक्टर पैमाने पर तीव्रता हरियाणा के झज्जर जिले में आज गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक यह भूकंप सुबह 9:04 बजे आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।