DMK MLA from Senthamangalam, Tamil Nadu, K. Ponnusamy passes away
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
सेंथामंगलम विधानसभा क्षेत्र से द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक के. पोन्नुसामी का बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। पार्टी ने यह जानकारी दी।
सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक पोन्नुसामी के बेचैनी होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने बृहस्पतिवार को अंतिम सांस ली।
उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित सेंथामंगलम निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। इससे पहले वह 2006 से 2011 तक भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे।
द्रमुक सांसद और पार्टी की उप-महासचिव कनिमोई ने विधायक पोन्नुसामी के निधन पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा, ‘‘सेंथामंगलम निर्वाचन क्षेत्र के विधायक पोन्नुसामी का निधन अत्यंत दुखद है।’’
उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं और सांत्वना व्यक्त की।