Despite poor batting, England head coach Edwards said the best is yet to come.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
इंग्लैंड की मुख्य कोच शार्लोट एडवर्ड्स ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में हुए ‘निराशाजनक’ बल्लेबाजी पतन को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि महिला वनडे विश्व कप में उनकी टीम का ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है।’
कोलंबो में पाकिस्तान के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बच गया। इंग्लैंड ने 79 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे लेकिन बारिश ने टीम को मुश्किल स्थिति से उबार लिया।
एडवर्ड्स ने भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ऐसे टूर्नामेंट में आपको जल्दी आगे बढ़ना होता है। हमने पिछले मैच की समीक्षा की है, पाकिस्तान ने बहुत अच्छा खेला लेकिन हम अब उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है।’’
बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर एडवर्ड्स ने कहा कि वह चिंतित नहीं बल्कि निराश थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे दिन आते हैं जब चीजें आपके मुताबिक नहीं होती है। मुझे इस बात की निराशा हुई कि हम परिस्थितियों के अनुसार जल्दी नहीं ढल पाए, लेकिन हमारी टीम में किसी तरह की चिंता नहीं है।"
एडवर्ड्स ने पुष्टि की कि टीम मध्यक्रम में एम्मा लैम्ब, ऐलिस कैप्सी और सोफिया डंकले का समर्थन करना जारी रखेगी। इससे भले ही अनुभवी डैनी वायट-हॉज को एकादश से बाहर रहना पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘‘ एम्मा लैम्ब, सोफिया डंकले और ऐलिस कैप्सी ने अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। हम उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।’’