दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने सीआर पार्क के दुर्गा पूजा पंडाल में देवी की अराधना की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-09-2025
Delhi: PM Modi offers prayers to Goddess Durga at the Durga Puja pandal in CR Park.
Delhi: PM Modi offers prayers to Goddess Durga at the Durga Puja pandal in CR Park.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महा अष्टमी के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किया और मंत्रोच्चार के बीच देवी की अराधना की.
 
प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित काली बाड़ी में आरती भी की और पारंपरिक बंगाली संस्कृति के अनुसार आयोजित समारोह में हिस्सा लिया.
 
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर दक्षिण दिल्ली के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और कई मार्गों को लेकर यातयात परामर्श जारी किये गए थे.