दिल्ली की मुख्यमंत्री ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ दी चेतावनी, स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-09-2025
Delhi CM warns against damaging property, takes part in cleanliness drive
Delhi CM warns against damaging property, takes part in cleanliness drive

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
 
मुख्यमंत्री ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थान पर उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर चिपकाने से बचने को कहा.
 
गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ के तहत रिंग रोड पर एक फ्लाईओवर के खंभे से पोस्टर हटाए और अपने शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
 
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "दीवारों पर लेखन और पोस्टर चिपकाकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एक बहुत बड़ा अपराध है और इससे शहर गंदा होता है। मैं विशेष रूप से राजनेताओं से आग्रह करती हूं कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी तस्वीर वाले पोस्टर चिपकाने की हिम्मत न करें.
 
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छता केवल एक घंटे का काम नहीं है, बल्कि यह एक दैनिक प्रयास होना चाहिए जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी होनी चाहिए, जिसमें आरडब्ल्यूए, जन ​​प्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हैं.
 
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान जारी रहेगा.
 
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया, जिसका मुख्य केंद्र दिल्ली में रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) था.
 
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के तहत, पीडब्ल्यूडी ने 55 किलोमीटर लंबी रिंग रोड को आठ क्षेत्राधिकार खंडों में विभाजित किया है तथा अगले पखवाड़े तक सफाई और मरम्मत कार्य की देखरेख के लिए प्रत्येक खंड के लिए एक प्रभारी अभियंता नियुक्त किया है.
 
वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दिल्ली को स्वच्छ रखना हमारा संकल्प है और पूरे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.’