दिल्ली विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी में फिलहाल चुप्पी, भाजपा में जश्न का दौर शुरू

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 08-02-2025
Delhi Assembly Elections: Silence in Aam Aadmi Party for now, celebrations begin in BJP
Delhi Assembly Elections: Silence in Aam Aadmi Party for now, celebrations begin in BJP

 

नई दिल्ली
 
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुबह से मिल रहे शुरुआती रुझानों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता अभी मौन धारण किए हुए हैं. न तो सोशल मीडिया पर और न ही किसी मीडिया के सामने कोई भी बयानबाजी बाहर आई है.  
 
देखने को मिलता है कि सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी हमेशा एक्टिव रहती है और लगातार उनके पोस्ट सामने आते हैं, लेकिन शनिवार सुबह से ही आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई भी पोस्ट नहीं किया गया है और न ही कोई टिप्पणी की गई है. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी अभी और भी ज्यादा इंतजार करना चाहती है और यह देखना चाहती है कि नतीजे उनके पक्ष में दिखाई दें. फिर उनके नेता और आम आदमी पार्टी खुलकर बोलना शुरू करें. 
 
शुरुआती रुझानों में जहां एक तरफ अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी, जो आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नाम हैं, वह लगातार पीछे दिखाई दे रहे थे. कुछ ऐसा ही हाल मनीष सिसोदिया का भी है. जैसे-जैसे आंकड़े सामने आ रहे हैं, अरविंद केजरीवाल लीड लेते हुए और फिर से  पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
 
आतिशी के इलाके से अभी भी खबर उनके पक्ष में नहीं है. शुरुआती रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत की तरफ जाते हुए दिखाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि अभी आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयानबाजी या कोई दावा नहीं किया जा रहा है. सभी नेता आने वाले आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि अगले आंकड़े उनके पक्ष में रहेंगे.