अफगानिस्तान के उभरते हुए खिलाड़ियों का निधन क्रिकेट जगत के लिए त्रासदी: शाह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-10-2025
Death of rising Afghan players a tragedy for cricketing world: Shah
Death of rising Afghan players a tragedy for cricketing world: Shah

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने शनिवार को पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में हुए हवाई हमले में मारे गए अफगानिस्तान के तीन होनहार क्रिकेटरों के निधन पर शोक व्यक्त किया।
 
रिपोर्टों के अनुसार माना जा रहा है कि ये हवाई हमले पाकिस्तान ने किए जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम भी रुक गया है।
 
शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से बेहद दुखी हूं। इन खिलाड़ियों के सपने मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण टूट गए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी होनहार प्रतिभाओं का जाना न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि क्रिकेट जगत के लिए एक त्रासदी है। हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’’