केरल से फीफा में विनय मोहन वेलनेस कोच को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी बधाई

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 24-11-2022
केरल से फीफा में विनय मोहन वेलनेस कोच को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी बधाई
केरल से फीफा में विनय मोहन वेलनेस कोच को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी बधाई

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
कनाडा ने बुधवार को दिखाया कि वह विश्व कप में शामिल है. यह वास्तव में केरलवासियों के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि इस सफलता के पीछे एक मलयाली का भी हाथ है. वो हैं केरल के विनय मोहन वेलनेस कोच. 
 
इस खास अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उन्हें बधाई दी. फीफा विश्व कप 2022 में मैदान के आस-पास की गतिविधियों में भारत का भी प्रतिनिधित्व हुआ.
 
इस प्रतियोगिता के दौरान केरल के विनय मोहन बेल्जियम की टीम के ‘बैकरूम स्टाफ (सहयोगी सदस्य)’ के तौर पर जुड़े हुए थे. बेल्जियम टीम के ‘वेलनेस’ कोच के तौर पर उन्होंने खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया.
 
मेनन ने कहा, ‘‘मुझे विश्व कप में बेल्जियम की राष्ट्रीय टीम के साथ होने का अवसर पाकर गर्व महसूस हुआ.
 
उन्होंने पहले कहा भी था, ‘‘ इस विश्व कप में भारत की कोई टीम नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि कतर जाने वाले सभी भारतीय बेल्जियम का समर्थन करेंगे.’’