मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दी विजयदशमी की बधाई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
Chief Minister Adityanath extended greetings on the occasion of Vijayadashami.
Chief Minister Adityanath extended greetings on the occasion of Vijayadashami.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने यहां विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा ‘‘हमारे पर्व और त्यौहार एकता, शांति और सौहार्द के प्रतीक होते हैं। हमें उनके इस सात्विक भाव को जीवन में उतरना चाहिए.
 
उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के श्रीचरणों में नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबको नई प्रेरणा प्रदान करता है.
 
इससे पहले, उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "सत्य, सन्मार्ग, संस्कार, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के पावन प्रतीक महापर्व विजयदशमी की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा से हर हृदय धर्म और सत्य के आलोक से आलोकित हो। सियावर रामचंद्र की जय.