मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कश्मीर में दो सप्ताह के स्की प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-01-2026
Chief Minister Abdullah launches two-week ski training course in Kashmir
Chief Minister Abdullah launches two-week ski training course in Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कश्मीर घाटी के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर 14-दिन का एकीकृत स्की प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया।

उन्होंने कहा कि इस साल 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 500 से 600 छात्रों को प्रमाणित स्की प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, साथ ही इन स्थलों पर सर्दी के मौसम में पर्यटन को बढ़ावा भी दिया जाएगा।
 
घाटी में कुछ लोकप्रिय स्की स्थल जैसे गुलमर्ग, सोनमर्ग और दूधपथरी हैं।
 
जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मुख्यमंत्री ने आज डिजिटल माध्यम से गुलमर्ग, सोनमर्ग और दूधपथरी जैसे पर्यटन स्थलों पर 14-दिन के एकीकृत स्की प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की। इसका उद्देश्य इन स्थलों को स्कीइंग के मामले में नयी पहचान दिलाना है।”