Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar offers prayers at Srisailam Temple in Andhra Pradesh
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश के नंद्याल स्तिथ श्रीशैलम मंदिर में शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पूजा-अर्चना की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, कुमार ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह साढ़े चार बजे हराती जैसे अनुष्ठानों में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने श्रीशैलम मंदिर के श्री भ्रामरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में अभिषेकम, कुमकुम अर्चना और वेदासिरवचनम में हिस्सा लिया।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कुमार शुक्रवार शाम पांच बजे पहुंचे और अभिषेकम तथा अन्य अनुष्ठानों में भाग लिया। आज सुबह साढ़े चार बजे उन्होंने अभिषेकम में भाग लिया जिसके बाद कुमकुम अर्चना और वेदासिरवचनम हुआ।’’
अधिकारी ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने भ्रामरम्बा अतिथि गृह में रात्रि विश्राम किया और मंदिर दर्शन पूरा करने के बाद आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।