छत्तीसगढ़: अमित शाह पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी को लेकर सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-08-2025
Chhattisgarh: FIR against TMC MP Mahua Moitra for alleged 'objectionable' remarks on Amit Shah
Chhattisgarh: FIR against TMC MP Mahua Moitra for alleged 'objectionable' remarks on Amit Shah

 

रायपुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक बयान देने को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह एफआईआर रायपुर के माना थाना क्षेत्र में स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि मोइत्रा की टिप्पणी समाज में वैमनस्य फैलाने वाली और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाली है।

एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, जाति, भाषा, जन्मस्थान आदि के आधार पर वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 197 (राष्ट्रीय एकता को क्षति पहुंचाने वाले बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विवाद की जड़ उस बयान को माना जा रहा है जो मोइत्रा ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कथित तौर पर कहा:"अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ नहीं रोक पा रहे हैं, तो पहली चीज जो आपको करनी चाहिए, वह है अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रख देना।"

हालांकि समाचार एजेंसी ‘पीटीआई–भाषा’ स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकी है।

शिकायतकर्ता गोपाल सामंतो का कहना है कि महुआ मोइत्रा का यह बयान न केवल असंवैधानिक है, बल्कि समाज में सांप्रदायिक तनाव को भी बढ़ा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर के माना कैंप इलाके में 1971 के बांग्लादेश युद्ध के दौरान बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी बसाए गए थे और इस तरह की टिप्पणियों से उनके बीच भय और असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।

मोइत्रा ने अपने बयान में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वह सीमा सुरक्षा के अपने दायित्वों से बच रही है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई वीडियो की सत्यता व अन्य तथ्यों की पुष्टि के बाद तय की जाएगी।