छत्तीसगढ़ः कांग्रेस ने सिर्फ एक मुसलमान मोहम्मद अकबर को करवर्धा से दिया टिकट, 12 हजार वोट से पीछे

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 03-12-2023
छत्तीसगढ़, करवर्धा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अकबर
छत्तीसगढ़, करवर्धा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अकबर

 

मंजीत ठाकुर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार मोहम्मद अकबर करवर्धा सीट से 12 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. कुल 20 में 7 चरणों की मतगणना में वह भाजपा के विजय शर्मा से पीछे हैं.

2011 की जनगणना के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समुदाय की आबादी 2.2 फीसद है. लेकिन अनुमान है कि मौजूदा वक्त में यह प्रतिशत करीबन 3.5 फीसद है. 2003 के बाद से कांग्रेस ने हमेशा 2 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ एक मुसलमान को प्रत्याशी बनाया था.

कांग्रेस ने मोहम्मद अकबर को टिकट दिया. दूसरी तरफ भाजपा ने किसी भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया.

2018 में कांग्रेस ने मोहम्मद अकबर को करवर्धा सीट से टिकट दिया था और बदरुद्दीन कुरैशी को वैशाली नगर (दुर्ग) से चुनाव मैदान में उतारा था.

अकबर ने राज्य में सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल की, जबकि कुरैशी भाजपा उम्मीदवार से हार गए. पिछले विधानसभा चुनाव में मोहम्मद अकबर ने 60 हजार वोटों से जीत हासिल की थी.

हालांकि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नवाज खान, सफी अहमद, इजाज देहबर और बदरुद्दीन क्वेशी टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया.