Chardham Yatra was successful and smooth due to the well-planned efforts of the government: Chief Minister Dhami
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कपाट बंद होने के मौके पर केदारनाथ धाम पहुंच कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की तथा कहा कि राज्य सरकार के सुनियोजित प्रयासों से इस बार की चारधाम यात्रा सफल और सुचारू ढंग से हुई ।
उच्च गढ़वाल हिमालय में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद सुबह साढ़े आठ बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद कर दिए गए । कपाट बंद होने के अवसर का साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री धामी भी केदारनाथ पहुंचे और धाम में विशेष पूजा-अर्चना करते हुए, प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय तीर्थ—पुरोहितों और श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल बुधवार शाम सात बजे तक 17.57 लाख श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के लिए आ चुके हैं जबकि तीन अन्य धामों—गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ तथा हेमकुंड साहिब को मिलाकर प्रदेश में कुल 49.67 लाख तीर्थयात्रियों की आमद दर्ज की गयी ।
धामी ने कहा कि इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन हेतु पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सुनियोजित प्रयासों से इस बार की चार धाम यात्रा सफल और सुचारू रूप से संपन्न हुई ।