केंद्र प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है : प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब, हिमाचल का दौरा शुरू करते हुए कहा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-09-2025
Centre stands with affected people: PM Modi says as he begins Punjab, Himachal tour
Centre stands with affected people: PM Modi says as he begins Punjab, Himachal tour

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा शुरू करते हुए कहा कि भारत सरकार प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
 
बाढ़ और भूस्खलन के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली से हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना होते समय प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत सरकार इस दुखद घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
 
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
 
अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह गुरदासपुर का दौरा करेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे तथा जमीनी हालात पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
 
वह गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे.
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं और इस पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
 
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर गुरदासपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
 
पंजाब इस समय दशकों में अपनी सबसे भीषण बाढ़ आपदाओं में से एक का सामना कर रहा है। यह बाढ़ सतलुज, व्यास और रावी नदियों में उफान के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण मौसमी नालों के उफान का परिणाम है.
 
पंजाब में विनाशकारी बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 51 हो गई है, जबकि 1.84 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं.