यूपी में पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी बसपा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-06-2021
मायावती
मायावती

 

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव नहीं लड़ रही है, क्योंकि वे पारदर्शी तरीके से नहीं हो रहे हैं.

उन्होंने कहा, “हमने यूपी में जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते, तो हम चुनाव लड़ते.”

चुनाव 3जुलाई को होंगे और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे. 2022में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है.

मई में हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में बसपा ने खराब प्रदर्शन किया था और तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी से पिछड़ गई थी.

मायावती की घोषणा के एक दिन पहले घोषणा की थी कि उनकी पार्टी अगले साल के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुलमुस्लिमीन के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.