असम में बीपीएफ राजग में शामिल; क्षेत्रीय पार्टी के विधायक को शामिल कर मंत्रिपरिषद का विस्तार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-10-2025
BPF joins NDA in Assam; council of ministers expanded with inclusion of regional party MLA
BPF joins NDA in Assam; council of ministers expanded with inclusion of regional party MLA

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 
 
 असम मंत्रिपरिषद का शनिवार को विस्तार किया गया और ‘बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट’ (बीपीएफ) के विधायक चरण बोरो को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मजबत विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने बोरो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन का सहयोगी नहीं होते हुए भी विधानसभा में उसे समर्थन देती रही बीपीएफ ने हाल में बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद चुनावों में भारी जीत हासिल की।
 
विधायक के राज्य मंत्रिपरिषद में शामिल होने के साथ ही बीपीएफ अब राजग का हिस्सा बन गया है।
 
मंत्रिपरिषद में अब मुख्यमंत्री सहित भाजपा के 15 सदस्य, असम गण परिषद (अगप) के दो और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) तथा बीपीएफ के एक-एक सदस्य हैं।