इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र; निकला झूठ

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 10-05-2025
Bomb blast threat to Indore's Holkar Stadium mentions 'Operation Sindoor'; turns out hoax
Bomb blast threat to Indore's Holkar Stadium mentions 'Operation Sindoor'; turns out hoax

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली  
 
इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि अज्ञात प्रेषक ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में जवाबी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए एक ई-मेल भेजा है. यह धमकी झूठी निकली.
 
तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया, "शुक्रवार को एमपीसीए (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के आधिकारिक ई-मेल (आईडी) पर धमकी भरा संदेश आया. अंग्रेजी में लिखे गए इस ई-मेल में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' (भारतीय सशस्त्र बलों के) के कारण स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा."
 
एमपीसीए द्वारा अलर्ट किए जाने के बाद पुलिस कर्मियों की चार टीमों और एक बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम परिसर की पांच घंटे तक गहन तलाशी ली.
 
यादव ने कहा, "होलकर स्टेडियम में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली."
 
पुलिस साइबर दस्ते के साथ मिलकर फर्जी ई-मेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 
एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह ईमेल किसी शरारत के इरादे से किया गया 'कॉपी-पेस्ट' लगता है, हालांकि पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.
 
अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इंदौर एयरपोर्ट, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिले हैं.
 
उन्होंने बताया कि एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.