BJP is the 'Indian Detective Party', 'Communication Partner' is a conspiracy to enter people's homes: Congress
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
कांग्रेस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर ‘भारतीय जासूस पार्टी’ होने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘संचार साथी’ ऐप लोगों के घरों में घुसने का षडयंत्र है।
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भले ही ऐप से जुड़े दावों से इनकार किया हो लेकिन संबंधित निर्देश को अब तक लिखित रूप से वापस नहीं लिया गया है।
बताया जाता है कि दूरसंचार विभाग ने मोबाइल हैंडसेट विनिर्माताओं और आयातकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी नये मोबाइल उपकरणों में धोखाधड़ी की सूचना देने वाला ऐप ‘संचार साथी’ पहले से मौजूद होना चाहिए।
संचार मंत्री सिंधिया ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उपभोक्ता चाहें तो इस ऐप को मोबाइल से हटा सकते हैं और पंजीकरण न किए जाने तक यह सक्रिय नहीं होगा।
खेड़ा ने किसी का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में दो जासूस हैं। इन दोनों जासूसों ने 2014 में नारा दिया था: घर-घर मोदी। ये दोनों जासूस आज सिर्फ इसी नारे पर अमल कर रहे हैं। अब ये दोनों जासूस हर मोबाइल में 'संचार साथी' नाम का हाथी बैठाना चाहते हैं। क्योंकि, जासूसी करना इन लोगों की पुरानी आदत रही है।’’