'वोट चोरी' के बाद 'उम्मीदवार चोरी' में लिप्त है भाजपा : नवीन पटनायक

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-11-2025
BJP is now involved in 'candidate poaching' after being involved in 'vote stealing': Naveen Patnaik
BJP is now involved in 'candidate poaching' after being involved in 'vote stealing': Naveen Patnaik

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सोमवार को ‘‘विश्वासघात’’ का आरोप लगाया और कहा कि आगामी नुआपाड़ा उपचुनाव के सिलसिले में वह अब ‘‘उम्मीदवार चोरी’’ में लिप्त है।
 
बीमारी से उबरने के बाद पहली जनसभा को संबोधित करते हुए पटनायक ने नुआपाड़ा के कोम्ना प्रखंड में बीजद उम्मीदवार स्नेहिनी छुरिया के समर्थन में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।
 
पटनायक ने आरोप लगाया, "आप सभी जानते हैं कि बीजद के साथ विश्वासघात हुआ है। जो लोग पहले 'वोट चोरी' में लिप्त थे और सरकार बना चुके हैं, उन्होंने अब 'उम्मीदवार चोरी' शुरू कर दी है।"
 
बीजद प्रमुख पटनायक का इशारा परोक्ष तौर पर बीजद के दिवंगत विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे जय ढोलकिया की ओर था, जो उपचुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे और अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
 
राजेंद्र ढोलकिया के आठ सितंबर को निधन के बाद यह उपचुनाव कराना पड़ा जरूरी हो गया। इस सीट के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा।
 
"वोट चोरी और उम्मीदवार चोरी" में शामिल लोगों को करारा जवाब देने का आग्रह करते पटनायक ने मतदाताओं से मतदान के दिन शंख (बीजद का चुनाव चिह्न) दबाने की अपील की।