BJP government is staging fake encounters, yet law and order is not improving: Akhilesh Yadav
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य की भाजपा सरकार तमाम फर्जी मुठभेड़ करा रही है, फिर भी कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा।
सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं व नेताओं को संबोधित करते हुए यादव ने यह बात कही।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “कानून व्यवस्था में सुधार मुठभेड़ से नहीं, अच्छे अधिकारियों को तैनाती से होता है।”
उन्होंने कहा, “राज्य की भाजपा सरकार तमाम फर्जी मुठभेड़ करा रही है, फिर भी कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा।”
यादव ने सवाल किया कि जब सरकार जातीय आधार पर कुछेक जाति के अधिकारियों को ही तैनाती करेगी तो कानून व्यवस्था में कैसे सुधार होगा?
उन्होंने कहा, “इस सरकार में महिलाएं, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में हर दिन बलात्कार, हत्या, लूट की घटनाएं हो रही हैं।”