बिहार चुनाव: चिराग पासवान बोले-सीट बंटवारे पर राजग में कोई मतभेद नहीं

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
Bihar elections: Chirag Paswan says there is no disagreement in the NDA on seat-sharing.
Bihar elections: Chirag Paswan says there is no disagreement in the NDA on seat-sharing.

 

पटना

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में खींचतान की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि गठबंधन में किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।

बुधवार को खगड़िया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग ने मीडिया में चल रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा,“मेरे बारे में जो खबरें सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह झूठी और निराधार हैं। मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं।”

इसी संदर्भ में लोजपा (रामविलास) ने बृहस्पतिवार को पटना में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति और सीटों पर मंथन किया। हालांकि चिराग खुद दिल्ली रवाना हो गए हैं।

राजग में सीटों को लेकर अंदरूनी समीकरण

राजग के प्रमुख घटक दलों में सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, जदयू 102 सीटों, जबकि भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
चिराग की पार्टी, जिसने पहले 20-22 सीटों पर सहमति जताई थी, अब 25 से अधिक सीटों की मांग कर रही है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि लोजपा (राम विलास) को कम से कम 45 सीटें मिलनी चाहिए।

हम पार्टी की चेतावनी

इस बीच, राजग की सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उनकी पार्टी को कम से कम 15 सीटें नहीं दी गईं, तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

मांझी ने कहा,“मैं कोई मांग नहीं कर रहा, सिर्फ निवेदन कर रहा हूं। अगर हमें 15 सीटें मिलती हैं तो हम 8-9 सीटें आराम से जीत सकते हैं। इससे हम मान्यता प्राप्त पार्टी बन सकते हैं। अगर सीटें नहीं मिलीं, तो भी हम गठबंधन के हित में काम करते रहेंगे।”

भाजपा का दावा – गठबंधन में सब कुछ ठीक

बुधवार को पटना में भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी नेताओं के साथ सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर लंबी बैठक की। बैठक के बाद भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने मीडिया को बताया,“राजग के भीतर सब कुछ ठीक है। सीटों और उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा।”

जन सुराज पार्टी ने गठबंधन की संभावनाओं से इनकार किया

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और लोजपा (राम विलास) के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों को भी खारिज कर दिया गया है।प्रशांत किशोर ने कहा,“यह सीटों की नहीं, बिहार को लूटने की लड़ाई है। हर पार्टी ज्यादा सीटें चाहती है ताकि और लूट सके। हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई गठबंधन नहीं है, हमारा एकमात्र गठबंधन जनता से है।”

चुनाव कार्यक्रम

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे —

  • पहला चरण: 6 नवंबर

  • दूसरा चरण: 11 नवंबर

  • मतगणना: 14 नवंबर

राजनीतिक समीकरणों, आंतरिक खींचतान और सीटों की जद्दोजहद के बीच सभी दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। हालांकि चिराग पासवान और भाजपा यह स्पष्ट करने में लगे हैं कि राजग में कोई दरार नहीं है, लेकिन अंदरूनी बातचीत में सहज सहमति अभी भी बनी नहीं दिख रही।