डीजीसीए ने इंडिगो पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
DGCA imposes Rs 20 lakh fine on IndiGo
DGCA imposes Rs 20 lakh fine on IndiGo

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने पायलट प्रशिक्षण में कथित खामियों के लिए इंडिगो पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

कंपनी इस फैसले को चुनौती देने की योजना बना रही है।
 
इंडिगो ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे 26 सितंबर को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से जुर्माने के संबंध में नोटिस मिला है।
 
कंपनी सूचना के अनुसार, 20 लाख रुपये का जुर्माना ‘‘श्रेणी सी हवाई अड्डों पर पायलट प्रशिक्षण के लिए योग्य ‘सिमुलेटर’ का उपयोग करने में कथित विफलता’’ के लिए लगाया गया है।
 
आमतौर पर श्रेणी ‘सी’ के हवाई अड्डों की पहुंच और परिचालन स्थितियां चुनौतीपूर्ण होती हैं।
 
विमानन कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश को उपयुक्त अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष चुनौती देने पर विचार किया जा रहा है।
 
इंडिगो ने कहा आंतरिक संप्रेषण संचार में देरी के कारण जुर्माने की जानकारी देने में इतना समय लग गया।
 
एयरलाइन कंपनी ने कहा कि डीजीसीए के आदेश के कारण उसकी वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।