बड़ी पहल: गौ  संरक्षण को मेवात के मुसलमानों ने लिया संकल्प

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 15-05-2022
बड़ी पहल: गौ  संरक्षण को मेवात के मुसलमानों ने लिया संकल्प
बड़ी पहल: गौ  संरक्षण को मेवात के मुसलमानों ने लिया संकल्प

 

गोकशी करने वालों पर लगेगा 51 हजार रुपये का जुर्माना, बताने वाले को मिलेगा 5100 रुपये 
 
यूनुस अल्वी / नूंह ( हरियाणा )

दिल्ली से लगते हरियाणा के नूंह जिला के मेव मुसलमानों ने गाय के संरक्षण के लिए संकल्प लिया है. गौ नस्ल के पशु की हत्या एवं तस्करी में शामिल लोगों पर भारी जुर्माना का ऐलान किया गया है. इस मसले पर पुन्हाना के शाह चोखा गांव में 6 गावों के प्रमुख लोगों की पंचायत आयोजित की गई.

इस दौरान औथा, फलेंडी, मुंढेता, शाह चोखा, नसीरपुरी और हिंगनपुर के प्रमुख लोगों ने मेवात में गौ संरक्षण को लेकर संकल्प लिया.बता दें कि यह इलाका गोकशी के लिए काफी बदनाम रहा है.
 
पंचायत की अध्यक्षता मुढ़ेता के सरपंच हाजी इसाक ने की. इस दौरान उन्होंने गाय को नुकसान नहीं पहुंचाने और गो तस्करी रोकने में अहम किरदार निभाने के लिए उन्हें शपथ दिलाई गई.
 
इस दौरान इस बारे में कई अहम निर्णय लिए गए, जिसे लागू कराने विभिन्न लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई. गो संरक्षण एवं गौ तस्करी रोकने के लिए एक 31 सदस्य कमेटी का भी गठन किया गया.
 
mewat

पंचायत ने गोकसी को लेकर कई कड़े फैंसले लिए. इसमें संलिप्त लोगों को जहां 51 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना अदा करना होगा, वही इस बारे में जरूरी सूचना देने वालों को 5100 रुपये बतौर इनाम दिया जाएगा.
 
पंचायत में शामिल लोगांे ने कहा फैंसला कड़ाई से लागू किया जाएगा. गोकशी के नाम पर किसी भी कीमत पर मेवात के भाईचारा को टूटने नही दिया जाएगा. बता दें कि हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मेवात के एक गांव से गोरक्ष दल के लोग एक व्यक्ति का जबरन उठाकर कार में ले गए थे. यह मामला प्रकाश में आने के बाद काफी तनाव  हो गया था. हालांकि बाद के आरोपी पकड़ लिए गए थे.
 
 पंचायत में शामिल चैधरी इदरीस फलेंडी, एडवोकेट गुलाम नबी आजाद, हकीम आस मोहम्मद फलैंडी, हाजी इसाक सरपंच मुंढ़ेता, पूर्व सरपंच षहीद अहमद शाहचैखा का कहना है कि जिस कार्य से दूसरे मजहब के व्यक्ति की भावनाएं आहत होती हैं और उसे ठेस पहुंचती है, ऐसे कार्य करने की इसलाम में मनाही है.
 
उनका कहना है कि गोरक्षक दल के लोग हो या फिर गोहत्या करने वालों की वजह से मेवात के आपसी हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा पंचायत ने जो फैंसले लिए हैं उनको कड़ाई से लागू किया जाएगा.
 
गौ हत्या करने वालों पर 51 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है. वही गोमांस न खाने को लेकर लोगों को शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मेवात में चंद लोग गोकसी के धंधे से जुड़े हैं जिनके कारण पूरा मेवात बदनाम होता है.

mewat

उन्होंने कहा कि  पंचायत में गोकशी के धंधे से जुड़े परिवार को बुलाकर चेतावनी दी गई है. उनका कहना है कि गोहत्या में शामिल लोगों से जुर्माना तो वसूला जाएगा ही, उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया जाएगा.
 
पंचायत में गोकशी के खिलाफ हुई पंचायत के फैसले का लोगों ने समर्थन किया है. पंचायत में शाह चोखा गांव से उस्मान, रज्जू कुरैशी, हाजी इस्माइल कुरैशी, मुबीन कुरैशी, इमामुद्दीन, तैयब, कपला, गुलाम नबी आजाद, शहीद पूर्व सरपंच, फलैंडी गांव के अब्दुल रशीद, हकीमुद्दीन, आस मोहम्मद, इद्रीस, जान मोहम्मद, अकबर हुसैन, मुढेता गांव के हाजी इसाक सरपंच, सेकुल खान, हसन खान, नसीरपुरी गांव के खालिद, इसा खान, शकील अहमद, औथा गांव के इलाही खान, इस्माइल पूर्व सरपंच, खज्जू खान, हींगनपुर गांव के अहमद खान, अब्दुल रहीम, यूनुस पंच सहित सैकड़ों प्रमुख लोग मौजूद रहे.