Bengal's 'Mahajungleraj' will end; government is causing hardship to people in protest against BJP: Modi
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और राज्य की मौजूदा स्थिति को ‘‘महाजंगलराज’’ करार देते हुए आरोप लगाया कि “सत्तारूढ़ दल का भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण” राज्य का विकास बाधित कर रहा है।
कोलकाता से फोन के जरिये नदिया जिले के ताहिरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों से अपील की कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक मौका देकर ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार बनाएं।
भाजपा के नेता केंद्र और राज्यों दोनों में पार्टी की सरकार को “डबल इंजन” सरकार कहते हैं।
रैली स्थल पर घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर वहां बने अस्थायी हेलीपैड पर नहीं उतर सका, जिसके बाद उन्हें कोलकाता हवाई अड्डे वापस लौटना पड़ा। बाद में उन्होंने वहीं से डिजिटल ऑडियो माध्यम से लोगों को संबोधित किया।
मोदी ने परिवर्तन संकल्प सभा में कहा, “तृणमूल कांग्रेस मेरा और भाजपा को जितना चाहे उतना विरोध करे, लेकिन मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि सत्तारूढ़ पार्टी क्यों लोगों को बंधक बनाकर रख रही है, उन्हें परेशान कर रही है और बंगाल की प्रगति को रोक रही है।”
परिवर्तन संकल्प सभा इस वर्ष बंगाल में ऐसी चौथी सभा है।