बरेली (उप्र)
बरेली में कथित धर्मांतरण गिरोह से जुड़ा मदरसा पुलिस जांच में अवैध पाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, जिस मदरसे के नाम पर आर्थिक मदद जुटाई जा रही थी, वह पंजीकृत ही नहीं है।
पुलिस को शक है कि मदरसे का इस्तेमाल केवल फंडिंग के उद्देश्य से किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने जानकारी दी कि संस्था एक सोसायटी के रूप में तो दर्ज थी, लेकिन उसका नवीनीकरण पूरा नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा, “हम यह जांच कर रहे हैं कि वैध पंजीकरण न होने के बावजूद इसे मदरसे के रूप में कैसे संचालित किया जा रहा था। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसे केवल धन जुटाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।”पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मदरसे की इमारत को गिराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।