बांग्लादेश संकटः भारत ने सील किए समुद्री रास्ते

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-08-2024
  India seals sea routes
India seals sea routes

 

नई दिल्ली. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की स्थापना के बाद भी हिंसा नहीं रुक रही है. बांग्लादेश के कुछ नागरिक लगातार भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी सीमा पर चौकसी बरत रहे हैं. सिर्फ जमीन पर ही नहीं, बल्कि समुद्र किनारों की भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. भारतीय तटरक्षक बल के उप महानिदेशक अनुपम रॉय ने कहा कि बांग्लादेश में अशांति के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने भी समुद्री सीमा पर अपनी गश्त और निगरानी बढ़ा दी है.

अनुपम रॉय ने कहा कि हमने किसी भी तरह की कार्रवाई और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है. करीब दो से तीन जहाज तैनात किये गये हैं. सुंदरबन क्रीक क्षेत्रों में हमारे एयर कुशन जहाजों और इंटरसेप्टर नौकाओं द्वारा भी गश्त की जा रही है. हमारे पास हल्दिया, पारादीप और गोपालपुर में निगरानी रडार भी हैं. ये राडार स्टेशन किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि के लिए चौबीसों घंटे भारत के नजदीकी तटों पर नजर रख रहे हैं.

अभी तक कोई अवैध गतिविधि नहीं 

भारतीय तटरक्षक बल के उप महानिदेशक अनुपम रॉय ने कहा कि अभी तक कोई अवैध गतिविधि नहीं देखी गई है. हमने विशेष रूप से अपने सैनिकों को मछली पकड़ने वाली नौकाओं और किसी भी जहाज पर सवार होने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी इलाका भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब या उससे सटा हुआ है. वहां भी ऐसा करने को कहा गया है.

केंद्र सरकार सख्त मूड में

भारत-बांग्लादेश सीमा पर कई नागरिक फंसे हुए हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार भी सख्त मूड में है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सीमा से कोई अवैध घुसपैठ नहीं होनी चाहिए. असम के एडीजीपी ने कहा कि केंद्र सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि पड़ोसी देश से किसी को भी अवैध रूप से भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाए. उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं लोगों को भारत आने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिनके पास वैध पासपोर्ट है. अधिकारी ने यह भी कहा कि वैध पासपोर्ट वाले लोगों के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी. उसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. बांग्लादेश के लोग अब अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :   फादर ऑफ इंडियन स्पेस प्रोग्राम विक्रम साराभाई : डॉ. कलाम को बनाया मिसाइल मैन, मौत से पहले हुई थी बातचीत
ये भी पढ़ें :   ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से बिहार के एक शहर में राष्ट्रीय ध्वज निर्माण ने जोर पकड़ा
ये भी पढ़ें :   स्वतंत्रता का प्रतीक: दौसा के बुनकरों ने बुना पहला तिरंगा
ये भी पढ़ें :   मुहर्रम के बाद ताजियों का क्या करते हैं ?