आस्ट्रेलिया ने आखिरी टी जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 29-07-2025
Australia whitewashed West Indies by winning the last tee
Australia whitewashed West Indies by winning the last tee

 

सेंट किट्स
 
आस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच तीन विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज दौरे का अंत 8 . 0 से जीत के साथ किया ।
 
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला 3 . 0 से जीती और फिर पहले चार टी20 मैच भी अपने नाम किये ।
 
लगातार आठवीं बार टॉस जीतने के बाद आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिये भेजा और दो गेंद बाकी रहते 170 रन पर आउट किया । शिमरोन हेटमायेर ने 31 गेंद में 52 और शेरफान रदरफोर्ड ने 17 गेंद में 35 रन बनाये ।
 
आस्ट्रेलिया के लिये बेन डारशुइस ने 41 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नाथन एलिस को दो विकेट मिले ।
 
आस्ट्रेलिया ने 18 गेंद बाकी रहते सात विकेट पर 173 रन बना लिये । मिचेल ओवन ने 17 गेंद में 37 रन बनाये और कैमरन ग्रीन ने 18 गेंद में 32 रन की पारी खेली । दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 63 रन जोड़े । आरोन हार्डी 28 रन बनाकर नाबाद रहे ।