सेना की सिख रेजीमेंट ने मनाया 175वां स्थापना दिवस

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-08-2021
सिख रेजीमेंट स्थापना दिवस
सिख रेजीमेंट स्थापना दिवस

 

रामगढ़. सिख रेजिमेंट ने शनिवार को रामगढ़ कैंट के सिख रेजिमेंटल सेंटर में अपनी स्थापना के 175साल पूरे होने का जश्न मनाया.

रेजिमेंट के औपचारिक समारोह की शुरुआत रेजिमेंट के युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई. इसके बाद एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिख रेजिमेंट के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.

लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने इस दिन को मनाने के लिए ‘फर्स्ट डे कवर’ जारी किया.

इन कार्यक्रमों में ‘सिक्ख’ पत्रिका का विमोचन और ‘डोडरन बाइसेन्टेनियल’ सिल्वर ट्रॉफी का अनावरण भी शामिल था.

सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन का गठन 30 जुलाई, 1846 को किया गया था. रेजिमेंट ने स्वतंत्रता पूर्व युग में प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध सहित कई सफल लड़ाइयाँ लड़ी हैं.