अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो ने विदेश मंत्री जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से की बातचीत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-05-2025
US Secretary of State Rubio held talks with External Affairs Minister Jaishankar and Pakistan Prime Minister
US Secretary of State Rubio held talks with External Affairs Minister Jaishankar and Pakistan Prime Minister

 

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की है और साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. अमेरिका ने पाकिस्तान से हमले की घटना की जांच में सहयोग करने का भी आग्रह किया है.

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत की.जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में रुबियो ने पहलगाम में हुए ‘‘भयावह’’ आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों पर दुख व्यक्त किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रुबियो ने ‘‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग में अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने भारत से पाकिस्तान के साथ मिलकर तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए काम करने का भी आग्रह किया.’’

रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत में पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया और ‘‘इस अमानवीय हमले’’ की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग का आग्रह किया.

उन्होंने पाकिस्तान से तनाव कम करने, सीधे संचार को फिर से स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत के साथ काम करने की अपील की.