बिहार राज्य हज कमेटी की अपील, हज के इच्छुक लोग जल्द बनाएं पासपोर्ट

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 25-11-2021
बिहार राज्य हज कमेटी
बिहार राज्य हज कमेटी

 

आवाज द वाॅयस /पटना
 
हज को लेकर बिहार राज्य हज कमेटी पूरी तरह सतर्क हो गई है. हज कमेटी के अध्यक्ष इलियास हुसैन उर्फ ​​सोनू बाबू ने हज करने के इच्छुक लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द पासपोर्ट बनवा लें.
 इलायस हुसैन ने यह भी कहा कि हज कमेटी लोगों को पासपोर्ट बनवाने में मदद कर रही है. हज करने के इच्छुक लोगों को हज कमेटी से संपर्क करना चाहिए ताकि उनके पासपोर्ट जल्द से जल्द जारी किए जा सकें.

हज कमेटी इस संबंध में पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों से मुलाकात करेगी. अध्यक्ष ने कहा कि हज पर जाने वालों के लिए पासपोर्ट कार्यालय में अलग से काउंटर बनाया जाएगा.
 
वहीं हज कमेटी पूरे बिहार में जागरूकता अभियान चला रही है. समिति ने कहा कि हज दो साल बाद शुरू हुआ है, इसलिए उनका लक्ष्य 5,000 लोगों को हज के लिए भेजने का है. इस संबंध में हज कमेटी द्वारा विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मस्जिदों के इमामों से भी मदद मांगी जा रही है. हज कमेटी के मुताबिक उम्मीद है कि हज कमेटी बड़ी संख्या में लोगों को हज के लिए राजी कर पाएगी.
 
गौरतलब है कि हज फॉर्म 1 नवंबर से भरे जा रहे हैं. हज फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है. उल्लेखनीय है कि हज कमेटी विशेष रूप से बिहार के सेमांचल इलाकों में काम कर रही है. हज कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे ज्यादातर तीर्थयात्री सीमांचल से जाते हैं.
 
इसलिए हज कमेटी चार जिलों सेमांचल, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार को विशेष प्राथमिकता दे रही है. हज कमेटी का कहना है कि पहले की तरह इस बार भी ज्यादा तीर्थयात्री सेमांचल से रवाना होंगे.