कांग्रेस को एक और जख्म, अब कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ थामेंगे भाजपा का दामन !

Story by  संदेश तिवारी | Published by  [email protected] | Date 17-02-2024
 Kamal Nath and Nakul Nath
Kamal Nath and Nakul Nath

 

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी कर रही कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं. एक तरफ देश में अपनी पार्टी की जमीन मजबूत करने के लिए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लेकर निकले राहुल गांधी के इस कार्यक्रम के बीच महाराष्ट्र से कांग्रेस के सीएम रह चुके अशोक चह्वाण ने भाजपा का दामन थाम लिया.

वहीं, अब कांग्रेस के लिए झटके की खबर मध्य प्रदेश से आ रही है, जहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा के साथ आ सकते हैं. कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थी. उनके बारे में कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया से प्राप्त खबरों की मानें तो राहुल गांधी की न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले ही पार्टी को यह बड़ा झटका लगने वाला है.

कमलनाथ और नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरों के बीच नकुलनाथ ने अपनी सोशल मीडिया एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक का बायो चेंज कर दिया है और इससे कांग्रेस का नाम हटा दिया है. ऐसे में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद नकुलनाथ के एक्स प्रोफाइल के बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम और लोगो दोनों गायब हैं. ऐसे में सूत्रों की तरफ से खबर आ रही है कि पिता-पुत्र दोनों 19 फरवरी को भाजपा का दामन थाम सकते हैं. कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बारे में बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं.

बता दें कि फिलहाल दोनों भोपाल में हैं और यहीं से दिल्ली के लिए निकलेंगे. सूत्रों की मानें तो कमलनाथ के साथ कांग्रेस के कई विधायक और नेता भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   प्राचीन ग्रंथों, उपनिषदों का फारसी अनुवाद दारा शिकोह की कोशिशों से हुआ : प्रो. इरफान हबीब
ये भी पढ़ें :   पीएम मोदी जब दिलशाद हुसैन के कलश पर रीझ गए, जर्मनी के चांसलर को किया भेंट

ये भी पढ़ें :   देश विरोधी ताकतों को खुश करने को कुछ लोग कहते हैं, भारतीय मुसलमान प्रताड़ित हैंः सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती