नए राष्ट्रपति के चुनाव का ऐलान, 18 को मतदान और 21 जुलाई को मतों की गिनती

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-06-2022
नए राष्ट्रपति के चुनाव का ऐलान, 18 को मतदान और 21 जुलाई को मतों की गिनती
नए राष्ट्रपति के चुनाव का ऐलान, 18 को मतदान और 21 जुलाई को मतों की गिनती

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक, अगले राष्ट्रपति के लिए नामांकन पत्र 15 जुलाई को दाखिल किए जाएंगे. मतदान 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी.
 
 निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कावंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग एक विशेष स्याही पेन प्रदान करेगा. चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद सदस्यों को 1,2,3 लिखकर अपनी पसंद व्यक्त करनी होती है.
 
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत के राष्ट्रपति का कार्यालय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का कार्यालय है. मुझे भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. राष्ट्रपति कोविड का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को शपथ दिलाई जानी है.