ओरेम (अमेरिका)
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के बाद पुलिस और जांच एजेंसियां हमलावर की पहचान करने में जुटी हैं। हमलावर गोली चलाने के बाद परिसर की छत से कूदकर फरार हो गया।
यह घटना बुधवार को अमेरिका के उटाह प्रांत स्थित उटाह वैली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई। किर्क उस समय एक बहस में हिस्सा ले रहे थे। तभी हमलावर ने परिसर की एक छत से गोलीबारी की।
एफबीआई ने बताया कि जिस इलाके से संदिग्ध ने भागने की कोशिश की थी, वहां से एक अत्याधुनिक राइफल बरामद की गई है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर की उम्र कॉलेज छात्रों के बराबर प्रतीत होती है। भगदड़ और अफरातफरी के बीच वह आसानी से मौके से निकल गया।
हालांकि अब तक हत्या के मकसद का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इस वारदात ने अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा को लेकर चिंता को फिर से गहरा दिया है। पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न विचारधाराओं के समर्थकों के बीच हिंसा और हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
संघीय, राज्य और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां हमलावर की तलाश में जुटी हुई हैं।