अद्भुतः बच्चे के साथ बंदरिया पहुंची क्लीनिक, डॉ. एसएम अहमद ने किया इलाज

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-06-2022
अद्भुतः बच्चे के साथ बंदरिया पहुंची क्लीनिक, डॉ. एसएम अहमद ने किया इलाज
अद्भुतः बच्चे के साथ बंदरिया पहुंची क्लीनिक, डॉ. एसएम अहमद ने किया इलाज

 

सहरसा. इंसान के घायल होने पर हम डॉक्टर से उसका इलाज कराते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक घायल बंदरिया अपने अपने के साथ क्लीनिक पहुंची और इलाज कराया. लोग विश्वास नहीं कर पा रहे है कि ऐसा भी हो सकता है.  इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा शुरू हो गई.

बिहार के सासाराम के शाहजमां इलाके में एक घायल बंदरिया मंगलवार को अपने बच्चे को गोद में लेकर इलाज के लिए निजी क्लीनिक पहुंची. जानकारी के अनुसार शाह जमां क्षेत्र के डॉ. एस.एम. अहमद के मेडिको क्लिनिक में दोपहर के सन्नाटे के दौरान, एक बंदरिया अचानक अपने छोटे बच्चे के साथ इंसानों की तरह क्लीनिक में आई और रोगी की मेज पर बैठ गई. बंदरिया के चेहरे पर चोट के निशान थे. शायद किसी ने उसे पत्थर से मारा था, जिससे वह घायल हो गई थी. यह वाकई चौंकाने वाला मामला है, क्योंकि ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा या सुना गया है. पूरा दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इस मामले पर डॉ. एस.एम. अहमद ने कहा कि पहले तो वह खुद थोड़ा डरे हुए थे, लेकिन उसके चेहरे पर घाव देखकर उसे यह महसूस करने में देर नहीं लगी कि जानवर घायल है और इलाज के लिए उसके पास आया है. डॉक्टर ने उसे टिटनेस का इंजेक्शन दिया, तो उसे आराम मिला.

साथ ही चेहरे के घाव पर दवा भी लगाई. इतना ही नहीं बंदरिया अपने बच्चे के साथ मरीज की टेबल पर लेट गई. शायद उसे कुछ आराम मिल रहा था. राहत मिलने के बाद डॉ. एस.एम. अहमद ने भीड़ को खाली कराकर उसके जाने की व्यवस्था की.

इस घटना ने सच में सभी को झकझोर कर रख दिया है. डॉक्टर खुद हैरान हैं कि कैसे एक जानवर में सभी इंद्रियां बनाई गई हैं और वह उसके पास यह महसूस कर रही थी कि वह यहां सब ठीक हो जाएगा. यह बहुत बड़ी आश्चर्यजनक बात है.