जम्मू
जम्मू-कश्मीर में पिछले 36 घंटे से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते गुरुवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब बुधवार को गंदरबल जिले के बालटाल मार्ग पर भूस्खलन में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदूरी ने कहा, “श्री अमरनाथजी यात्रा को 17.07.2025 को पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से स्थगित किया गया है। लगातार बारिश के कारण दोनों मार्गों पर बहाली का काम किया जा रहा है।”
उन्होंने बताया कि “पिछली रात पंजतरनी कैंप में ठहरे यात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा के साथ बालटाल की ओर नीचे जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और माउंटेन रेस्क्यू टीमें तैनात हैं।”
भिदूरी ने कहा कि बीआरओ ने मार्गों की मरम्मत के लिए भारी संख्या में जनशक्ति और मशीनरी लगाई है ताकि जल्द से जल्द यात्रा फिर शुरू हो सके। उन्होंने कहा, “संभावना है कि मौसम की स्थिति में सुधार होने पर यात्रा कल (शुक्रवार) से दोबारा शुरू हो जाएगी।”
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दो दिन के लिए जारी मौसम परामर्श में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसमें अमरनाथ यात्रा के मार्ग भी शामिल हैं।
यह पहली बार है कि इस वर्ष यात्रा को जम्मू से रोका गया है।अब तक 2.47 लाख श्रद्धालु 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी।
जुलाई 2 को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू आधार शिविर से पहला जत्था रवाना किया था। तब से अब तक 1,01,553 यात्री जम्मू से घाटी के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।
अब तक 4 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। पिछले साल 5.10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बने हिमलिंग के दर्शन किए थे।38 दिन तक चलने वाली यह वार्षिक यात्रा 9 अगस्त को संपन्न होगी।