आय से अधिक संपत्ति के मामले में तेलंगाना में एसीपी गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-05-2024
ACP T.S. Uma Maheshwar Rao
ACP T.S. Uma Maheshwar Rao

 

हैदराबाद. तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) टी.एस. उमा महेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में की गई है.

एसीबी की टीम ने मंगलवार देर रात तक हैदराबाद में उनके घर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 13 अन्य स्थानों पर छापेमारी के बाद, राव को गिरफ्तार किया. टी.एस. उमा महेश्वर राव हैदराबाद में केंद्रीय अपराध स्टेशन (सीसीएस) में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में एसीपी के रूप में कार्यरत थे.

एसीबी ने कार्रवाई के दौरान 15 जगहों पर जमीन और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज, नकदी, सोना, चांदी का सामान और करीब 3.5 करोड़ की अन्य चल संपत्तियों को जब्त किया.

एसीबी, एसीपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. एजेंसी उनकी संपत्ति के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए उनकी हिरासत की भी मांग कर सकती है.

एसीबी की विशेष टीम ने मंगलवार को हैदराबाद के अशोक नगर में एसीपी के आवास पर छापेमारी की. साथ ही हैदराबाद के अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अन्य हिस्सों में उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों पर भी छापेमारी की गई.

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे भी आरोप हैं कि एसीपी अनियमितताओं और अपने आधिकारिक पद के दुरुपयोग में शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें :   नजमा हेपतुल्ला ने शिकागो से आवाज द वाॅयस को सुनाई बचपन की कहानी, बोलीं- गर्मियों में दरख़्तों पर चढ़ना याद है
ये भी पढ़ें :   अगली सरकार को भारतीय अर्थव्यवस्था की कुछ चुनौतियों से जूझना होगा
ये भी पढ़ें :   जब साहिर लुधियानवी की कलम सुभाष चंद्र बोस की पैरोकार बनी
ये भी पढ़ें :   ‘ऑपरेशन ब्लैक थंडर’, अजित डोभाल और एनएसजी की भूमिका
ये भी पढ़ें :   77 वां कान फिल्म समारोह में आवाज द वाॅयस : भारत में जनसंख्या वृद्धि, इस्लाम और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती ' हमारे बारह '