A team of Nagpur police was sent to Amritsar to arrest the woman who crossed the border to Pakistan
नागपुर
सीमा पार कर करगिल से पाकिस्तान जाने वाली नागपुर की एक महिला को हिरासत में लेने के लिए शहर की पुलिस का एक दल अमृतसर भेजा गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि ‘पाकिस्तान रेंजर्स’ ने शनिवार को महिला सुनीता जामगडे (43) को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया.
जोन-5 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निकेतन कदम ने बताया कि महिला चार मई को अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ नागपुर से निकली और करगिल पहुंची थी, जहां से 14 मई को सीमा पार कर वह पाकिस्तान चली गई.
उन्होंने बताया कि महिला को बाद में पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने पकड़ लिया.
अधिकारी ने बताया कि सुनीता अमृतसर पुलिस की हिरासत में है, जिसे वापस लाने के लिए एक अधिकारी और दो महिला कांस्टेबल की टीम वहां भेजी गई है.
कदम ने कहा, ‘‘हिरासत में लेने के बाद हम उससे पूछताछ करेंगे. हम जांच करेंगे कि क्या वह जासूसी या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि में शामिल तो नहीं थी.’’
उन्होंने कहा कि अमृतसर पुलिस ने ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज कर ली है, जिसे नागपुर के कपिल नगर थाने में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. महिला कपिल नगर क्षेत्र की स्थायी निवासी है.
अधिकारी ने बताया कि सुनीता के बेटे को भी जल्द ही नागपुर वापस लाया जाएगा.