आगरा के अस्पताल में इलाज के दौरान कोविड-19 संदिग्ध बुज़ुर्ग की मौत, फिरोजाबाद में अलर्ट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-05-2025
Elderly person suspected of Covid-19 died during treatment at Agra hospital, alert in Firozabad
Elderly person suspected of Covid-19 died during treatment at Agra hospital, alert in Firozabad

 

फिरोजाबाद/आगरा (उत्तर प्रदेश)

फिरोजाबाद निवासी 78 वर्षीय एक बुज़ुर्ग की मंगलवार शाम आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध मरीज थे और कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे थे।

फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रामबदन राम ने बताया कि बुज़ुर्ग को 24 मई को कूल्हे की हड्डी टूटने और सिर में चोट लगने के बाद आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले ही दिन उन्हें सांस लेने में कठिनाई हुई, जिसके बाद एक निजी लैब में उनकी कोविड-19 जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसके बाद मरीज को सोमवार देर रात आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड पृथक वार्ड में स्थानांतरित किया गया, जहां मंगलवार शाम उनका निधन हो गया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा, “मरीज की हालत पहले से ही गंभीर थी और वे कई बीमारियों से ग्रसित थे। यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी मौत केवल कोविड-19 के कारण हुई है या अन्य कारण भी जिम्मेदार हैं।”

इधर, फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की सात सदस्यीय टीम ने मृतक के परिजनों की स्वास्थ्य जांच की और एहतियातन पूरे इलाके को सैनिटाइज किया।

सीएमओ डॉ. राम ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में फिरोजाबाद में कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला नहीं है।