नोएडा में सिलेंडर से रसोई गैस लीक होने के कारण मकान में आग लगी, पांच लोग झुलसे

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 04-10-2025
A house caught fire in Noida due to a cooking gas leak from a cylinder, injuring five people.
A house caught fire in Noida due to a cooking gas leak from a cylinder, injuring five people.

 

नोएडा

नोएडा के भंगेल गांव में शुक्रवार रात सिलेंडर से रसोई गैस लीक होने के कारण एक मकान में आग लग जाने से एक परिवार के पांच लोग झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मकान में किराए पर रह रहा परिवार भोजन बना रहा था तभी सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और समय रहते रिसाव का पता न चल पाने के कारण अचानक आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण हरिमोहन व्यास (55), उसकी पत्नी राजकुमारी (50) और उसके तीन बेटे सचिन (25), शिवम (22) एवं हिमांशु (19) झुलस गए।

चौबे ने बताया कि उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है और बताया गया है कि सभी की हालत में सुधार हो रहा है।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।



Mahatma Gandhi and Muslims
इतिहास-संस्कृति
Important events of September 30
इतिहास-संस्कृति