A bus full of pilgrims went out of control and overturned, injuring 22 passengers.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बहराइच में लखीमपुर बहराइच मार्ग पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 22 यात्री घायल हो गये।
मोतीपुर थाने पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव ने बताया कि श्रावस्ती जनपद के भिन्गा निवासी तीर्थयात्रियों से भरी एक बस बरेली स्थित मनौना धाम से दर्शन करके वापस भिन्गा की तरफ जा रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह रास्ते में बहराइच जिले में लखीमपुर बहराइच मार्ग पर नैनिहा जंगल के निकट चालक ने सामने से आ रहे ट्रक से बस को बचाने का प्रयास किया लेकिन बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे में 22 लोगों को चोटें आई हैं। सभी को मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत खतरे से बाहर है।
घटनास्थल पर मौजूद एक यात्री ने पत्रकारों से बताया कि बस में करीब 70 यात्री सवार थे। कुछ यात्रियों को सिर में चोट आई हैं, कुछ का हाथ टूटा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है "मुख्यमंत्री ने जनपद बहराइच में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।"