दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की सूचनाओं पर 2025 में बाल अश्लीलता पर 60 प्राथमिकियां दर्ज की गयी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की सूचनाओं पर 2025 में बाल अश्लीलता पर 60 प्राथमिकियां दर्ज की गयी
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की सूचनाओं पर 2025 में बाल अश्लीलता पर 60 प्राथमिकियां दर्ज की गयी

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 पुलिस के विशेष महिला एवं बाल प्रकोष्ठ (एसपीयूडब्ल्यूएसी) ने 2025 के दौरान नाबालिगों के ऑनलाइन यौन शोषण और बाल अश्लीलता से संबंधित 1,197 सूचनाओं (शिकायतों) को कार्रवाई के लिए जिला इकाइयों के पास भेजा, जिसके परिणामस्वरूप 60 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है।
 
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक जनवरी से 19 दिसंबर तक, अमेरिका स्थित ‘नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी)’ से प्राप्त दिल्ली से संबंधित 1,197 सूचनाओं के आधार पर बाल अश्लीलता के संबंध में 60 प्राथमिकियां दर्ज की गयीं।
 
आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 की तुलना में प्राथमिकियों में लगभग 56 प्रतिशत की गिरावट आयी। वर्ष 2024 में जिला इकाइयों को ऐसी 1,809 सूचनाएं भेजी गयी थीं जिसके आधार पर 136 प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं।
 
एसपीयूडब्ल्यूएसी को 2025 में एनसीएमईसी से बाल अश्लीलता से संबंधित 10,151 सूचनाएं मिली थीं।
 
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 106 सूचनाएं भारत से संबंधित न होने के कारण एनसीएमईसी को वापस भेज दी गयीं।
 
आंकड़ों के अनुसार, सत्यापन के बाद ऐसी 6,022 अन्य सूचनाओं को अन्य राज्यों को भेज दिया गया क्योंकि पता चला कि ये घटनाएं दिल्ली पुलिस के अधिकार क्षेत्र से बाहर थीं।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सत्यापन के बाद 2,826 सूचनाओं को कार्रवाई योग्य न मानते हुए बंद कर दिया गया, जबकि शेष दिल्ली-विशिष्ट सूचनाओं पर एसपीयूडब्ल्यूएसी और जिला इकाइयों द्वारा कार्रवाई की गई।