भारत में चार लाख के पार फिर कोरोना के नए मामले

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-05-2021
भारत में चार लाख के पार फिर  कोरोना के नए मामले
भारत में चार लाख के पार फिर कोरोना के नए मामले

 

आवाज द वाॅयस   /नई दिल्ली

कोरोना का भारत पर कहर जारी है. पिछले चैबीस घंटे में फिर चार लाख के पार नए मामले आए. इस दौरान कुल 4,14,188 नए मामले दर्ज किए गए. लगातार दूसरे दिन एक दिन में सर्वाधिक मामले रिकार्ड किए गए. एक दिन पहले कोविड के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए थे.
 
इसके साथ, देश में कोरोना मामलों की संख्या 2,14,91,598 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 3,31,507 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके साथ ठीक होने वालों की तादाद  1,76,12,351 तक पहुंच गई.
 
देश में पिछले चैबीस घंटे में 3,915 नई मौतें भी दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की संख्या अब 2,34,083 हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 6 मई तक कुल 29,86,01,699 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसी तरह देश में 6 मई तक टीकारण की 16,49,73,058 खुराकें दी गईं . अभी दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव भारत में चल रहा है.