चेहरे पर झटपट निखार के लिए करें किचन का रुख

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 18-09-2021
चेहरे पर झटपट निखार के लिए करें किचन का रुख
चेहरे पर झटपट निखार के लिए करें किचन का रुख

 

आवाज द वाॅयस  / नई दिल्ली

अचानक किसी पार्टी का निमंत्रण आने पर हर महिला तुरंत एक ऐसे फेशियल के बारे में सोचती है जो त्वचा को चमक दे सके. उसका चेहरा प्राकृतिक रूप से खिल उठे. यह है बेहद आसान. बस इसके बारे में थोड़ी जानकारी इकट्ठी करनी पड़ेगी.

मिसला के तौर किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाली कुछ ऐसी चीजें या तत्व हैं, जो आपके चेहरे की चमक तत्काल बढ़ा सकते हैं. अलग बात है कि अधिकांश महिलाएं इससे अनजान हैं.

अगर आपको अचानक कहीं जाना है तो आपात स्थिति में घर पर ही एक इमरजेंसी मास्क और फेशियल तैयार किया जा सकता है. इसके परिणाम आपको हैरान कर देंगे. इस फेशियल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेंगे.

इंस्टेंट फेशियल के लिए सबसे पहले अपने चेहरे पर किसी ऑयली क्रीम से उंगलियों पर हल्का सा दबाव डालते हुए मसाज करें. 15से 20मिनट बाद अपने चेहरे को साफ करें. अब एक खुले मुंह वाले बर्तन में उबलता पानी लें, अपने आप को तौलिए से ढककर भाप लें.

भाप के बर्तन और चेहरे के बीच कम से कम एक फुट की दूरी रखें. चेहरे पर पसीना आने के बाद टिश्यू से अच्छी तरह साफ कर लें. अब चेहरे पर गुलाब जल का छिड़काव करें.रंग निखारने के लिए आवश्यकतानुसार दूध, नींबू का रस, शहद, टमाटर का गूदा व बेसन मिलाकर लेप तैयार कर लें. अब इसे चेहरे, गर्दन और बांहों पर लगाएं.

15मिनट बाद उंगलियों की मदद से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए मास्क को धो लें. अब ऊपर से 5मिनट तक आंखों के आसपास के डार्क सर्कल्स पर मसाज करें. टिश्यू से पोंछ ले. किसी अच्छे फेसवॉश से अपना चेहरा धो लें और गुलाब जल का छिड़काव करें.इस प्रक्रिया से आंखों के नीचे के काले धब्बे दूर हो जाएंगे. चेहरा अधिक चमकदार दिखाई देगा.