लिंडा याकारिनो ने X की CEO पद से दिया इस्तीफा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-07-2025
Linda Yaccarino resigns as CEO of X
Linda Yaccarino resigns as CEO of X

 

लॉस एंजेलिस (अमेरिका)

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार बुधवार को खुद लिंडा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए दी।

पूर्व NBCUniversal विज्ञापन प्रमुख लिंडा ने लिखा,"दो अविश्वसनीय वर्षों के बाद, मैंने X की CEO के पद से हटने का फैसला किया है। जब पहली बार एलन मस्क और मेरी इस मंच के भविष्य को लेकर बातचीत हुई थी, तब ही मुझे एहसास हो गया था कि यह एक जीवन भर में मिलने वाला मौका है।"

उन्होंने X की टीम की सराहना करते हुए लिखा,"मैं X की टीम पर बेहद गर्व महसूस करती हूँ। हमने मिलकर जो ऐतिहासिक बदलाव किए हैं, वे वाकई असाधारण हैं। हमने शुरुआत में यूज़र्स की सुरक्षा, खासकर बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और विज्ञापनदाताओं का विश्वास फिर से कायम किया।

इस टीम ने 'कम्युनिटी नोट्स' जैसे नवाचारों से लेकर जल्द लॉन्च होने वाले 'X मनी' तक, हर पहलू पर मेहनत की है। साथ ही इस मंच पर दुनिया की सबसे प्रभावशाली आवाज़ों और कंटेंट को लाने का काम भी किया है। अब X एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है, और इसका भविष्य @xai के साथ और भी रोमांचक होने वाला है।"

एलन मस्क के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने लिखा,"मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने, कंपनी को फिर से खड़ा करने और X को 'एवरीथिंग ऐप' में बदलने जैसी ज़िम्मेदारियाँ सौंपने के लिए मैं एलन की आभारी हूँ।

आज X सचमुच दुनिया का डिजिटल टाउन स्क्वेयर बन गया है, जहाँ सभी की आवाज़ गूंजती है और जो वैश्विक संस्कृति का सबसे शक्तिशाली संकेतक है। यह सब हमारे यूज़र्स, बिज़नेस पार्टनर्स और इस नवाचारी टीम के समर्थन के बिना संभव नहीं होता।"हालांकि लिंडा याकारिनो ने अपने इस्तीफे के पीछे की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है।