अगले कुछ वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों के मुख्य घटकों का स्थानीयकरण किया जाएगा: मारुति सुजुकी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-12-2025
Key components of electric vehicles will be localised in the next few years: Maruti Suzuki
Key components of electric vehicles will be localised in the next few years: Maruti Suzuki

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
मारुति सुजुकी इंडिया देश में समग्र इलेक्ट्रिक वाहन परिवेश को मजबूत करने के हिस्से के रूप में अगले कुछ वर्ष में बैटरी उत्पादन एवं अन्य महत्वपूर्ण घटकों के स्थानीयकरण की योजना बना रही है।
 
मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी अगले साल घरेलू बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन ‘ई विटारा’ पेश करने की योजना भी बना रही है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ फिलहाल हम बैटरियों का आयात कर रहे हैं लेकिन हां, हमारे पास स्थानीयकरण की योजना है। अगले कुछ वर्षों में चरणबद्ध तरीके से इसे लागू करने की पूरी संभावना है।’’
 
उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ तभी बढ़ेगी जब उपभोक्ता को इसे घर में मुख्य तौर पर इस्तेमाल करने वाले वाहन के रूप में खरीदने का भरोसा मिले।
 
बनर्जी ने कहा, ‘‘ हमारा मानना ​​है कि ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। शुरुआती उत्पादों और उनसे मिले अनुभवों ने लोगों के मन में ‘ड्राइविंग रेंज’ को लेकर काफी नकारात्मक धारणा उत्पन्न कर दी है।’’