अमेरिका को भारत का स्मार्टफोन निर्यात अक्टूबर में तीन गुना बढ़कर 1.47 अरब डॉलर पहुँचा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 03-12-2025
India's smartphone exports to the US tripled to 1.47 billion in October
India's smartphone exports to the US tripled to 1.47 billion in October

 

नई दिल्ली

वैश्विक चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बीच भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2025 में अमेरिका को भारत का स्मार्टफोन निर्यात पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना से अधिक बढ़कर 1.47 अरब डॉलर पर पहुँच गया। पिछले वर्ष अक्टूबर में यह आंकड़ा मात्र 46 करोड़ डॉलर था।

अप्रैल-अक्टूबर 2025 की अवधि में अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात बढ़कर 10.78 अरब डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3.60 अरब डॉलर था—यानी लगभग तीन गुना वृद्धि।हालांकि पिछले कुछ महीनों से निर्यात में कमी देखने को मिली थी, लेकिन अक्टूबर में फिर से सुधार दर्ज हुआ।

  • अप्रैल: 1.65 अरब डॉलर

  • मई: 2.29 अरब डॉलर

  • जून: 1.99 अरब डॉलर

  • जुलाई: 1.52 अरब डॉलर

  • अगस्त: 96 करोड़ डॉलर

  • सितंबर: 88 करोड़ डॉलर

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शुल्क और नीतिगत अनिश्चितताओं के कारण उम्मीद थी कि मांग पर असर पड़ेगा, लेकिन इसके बावजूद भारत का निर्यात प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है।

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि विश्व स्तर पर भारत का स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-अक्टूबर 2025 में 10.68 अरब डॉलर से बढ़कर 15.95 अरब डॉलर पर पहुँच गया, जो इस क्षेत्र में भारत की तेजी से बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को दर्शाता है।